CBSE 10th Sample Paper Hindi A Set 8 With Solutions

Central Board of Secondary Education 10th Boards

Akansha
Akansha

समय: 3 घंटे
पूर्णांक : 80

सामान्य निर्देश

सैंपल प्रश्न- पत्र 05 हिंदी ‘अ’ कक्षा 10 (कोड 002)

  1. इस प्रश्न-पत्र कुल 15 प्रश्न हैं। सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
  2. इस प्रश्न-पत्र में कुल चार खंड हैं- क, ख, ग, घ
  3. खंड-क में कुल 2 प्रश्न हैं, जिनमें उप- प्रश्नों की संख्या 10 है ।
  4. खंड-ख में कुल 4 प्रश्न हैं, जिनमें उप- प्रश्नों की संख्या 20 है । दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए 16 उप- प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।
  5. खंड-ग में कुल 5 प्रश्न हैं, जिनमें उप- प्रश्नों की संख्या 20 है।
  6. खंड-घ में कुल 4 प्रश्न हैं, सभी प्रश्नों के साथ उनके विकल्प भी दिए गए हैं।
  7. प्रश्नों के उत्तर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए लिखिए ।

खंड ‘क’ (अपठित बोध) (14 अंक)

इस खंड में अपठित गद्यांश व काव्यांश से संबंधित तीन बहुविकल्पीय (1 × 3 = 3) और दो अतिलघूत्तरात्मक व लघूत्तरात्मक (2 × 2 = 4) प्रश्न दिए गए हैं।

प्रश्न 1.
निम्नलिखित गद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए । (7)

पर्यावरण नैतिकता से अभिप्राय है वे विषय, सिद्धांत और दिशा-निर्देश, जो मनुष्य और पर्यावरण के बीच की क्रियाओं और प्रतिक्रियाओं को दर्शाते हैं। यह ठीक ही कहा गया है, “पर्यावरण संकट मन और आत्मा के संकट की बाहरी अभिव्यक्ति है । ” यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि हम कैसे सोचते हैं और कैसे कार्य करते हैं। यदि हम सोचते हैं कि “ मनुष्य इस पृथ्वी पर सर्वशक्तिमान और सर्वोच्च प्राणी है और मनुष्य प्रकृति का स्वामी है और अपनी इच्छा से उसका उपयोग कर सकता है, तो यह हमारी मानव केंद्रित विचारधारा को दर्शाता है।

दूसरी ओर, अगर हम सोचते हैं कि “प्रकृति ने हमें एक सुंदर जीवन जीने के लिए सभी संसाधन प्रदान किए हैं और वह एक माँ की तरह हमारा पोषण करती है, तो हमें उसका सम्मान करना चाहिए और उसका पालन-पोषण करना चाहिए। यह पृथ्वी केंद्रित विचारधारा है। इस प्रकार मानव केंद्रित विचारधारा के अनुसार, मनुष्य प्रकृति का स्वामी है और वह इसे मनचाहे रूप में प्रयोग कर सकता है। इसके विपरीत पृथ्वी और प्रकृति केंद्रित विचारधारा के अनुसार, पृथ्वी हमारी जननी है। अत: हमें पृथ्वी का आदर करना चाहिए। पहले मत के अनुसार, पृथ्वी केवल एक ग्रह है, इसलिए हमें वैज्ञानिक तकनीक द्वारा प्रौद्योगिकी का निरंतर विकास करना होगा और पर्यावरण के अपघटन को रोकना होगा, ताकि एक स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण और बेहतर भविष्य की नींव रखी जा सके।

साम्राज्यवाद, उपनिवेशवाद, आधिपत्य के लिए संघर्ष, विश्वयुद्ध आदि ने अपने-अपने ढंग से पर्यावरण को संकट में डाला है। आज फिर आधुनिक प्रौद्योगिकी की सहायता से बड़े पैमाने पर औद्योगिक उत्पादन के लिए प्रकृति के शोषण ने संपूर्ण विश्व में पर्यावरणीय संकट पैदा कर दिया है, जो घातक सिद्ध हो सकता है। यह विवादास्पद है कि विकास आधारित प्रौद्योगिकी वरदान है या विनाश का कारण।

(क) पर्यावरण नैतिकता से क्या अभिप्राय है?
(i) वे विषय, सिद्धांत और दिशा-निर्देश, जो मनुष्य और पर्यावरण के बीच की केवल क्रियाओं को दर्शाते हैं।
(ii) वे विषय, सिद्धांत और दिशा-निर्देश, जो मनुष्य और पर्यावरण के बीच केवल प्रतिक्रियाओं को दर्शाते हैं।
(iii) वे विषय, सिद्धांत और दिशा-निर्देश, जो मनुष्य और पर्यावरण के बीच की क्रियाओं और प्रतिक्रियाओं को दर्शाते हैं।
(iv) वे विषय, सिद्धांत और दिशा-निर्देश, जो मनुष्य और पर्यावरण के बीच तुलना को दर्शाते हैं।
उत्तर:
(iii) वे विषय, सिद्धांत और दिशा-निर्देश, जो मनुष्य और पर्यावरण के बीच की क्रियाओं और प्रतिक्रियाओं को दर्शाते हैं । प्रस्तुत गद्यांश में पर्यावरण नैतिकता से अभिप्राय है उन विषयों, सिद्धांत और दिशा-निर्देश, जो मनुष्य और पर्यावरण के बीच की क्रियाओं और प्रतिक्रियाओं को दर्शाते हैं।

(ख) निम्नलिखित कथन पढ़कर सही विकल्प का चयन कीजिए।
मानव-केंद्रित विचारधारा में निहित है
1. पृथ्वी पर वैज्ञानिक तकनीक द्वारा प्रौद्योगिकी का निरंतर विकास करना
2. पर्यावरण के अपघटन को रोकना
3. बड़े पैमाने पर औद्योगिक उत्पादन करना
4. मनुष्य द्वारा पृथ्वी का मनचाहे रूप से प्रयोग करना
(i) केवल 1 सही है।
(ii) 1 और 2 सही हैं ।
(iii) 2 और 3 सही हैं।
(iv) 3 और 4 सही हैं।
उत्तर:
(ii) 1 और 2 सही हैं। गद्यांश के अनुसार, मानव – केंद्रित विचारधारा में निहित हैं — पृथ्वी पर वैज्ञानिक तकनीक द्वारा प्रौद्योगिकी का निरंतर विकास करना तथा पर्यावरण के अपघटन को रोकना, जिससे पर्यावरण स्वस्थ व स्वच्छ रहे।

(ग) कथन (A) आधुनिक प्रौद्योगिकी ने प्रकृति पर संकट पैदा कर दिया है।
कारण (R) औद्योगिक उत्पादन के लिए प्रकृति का शोषण किया जा रहा है।
कूट
(i) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है।
(ii) कथन (A) और कारण (R) दोनों गलत हैं।
(iii) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या करता है।
(iv) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं, परंतु कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
उत्तर:
(iii) कथन A और कारण R दोनों सही हैं तथा कारण R कथन A की सही व्याख्या करता है। आज प्रौद्योगिकी की सहायता से बड़े पैमाने पर औद्योगिक उत्पादन के लिए प्रकृति के शोषण ने संपूर्ण विश्व तथा प्रकृति पर पर्यावरणीय संकट पैदा कर दिया है।

(घ) गद्यांश के अनुसार, मानव केंद्रित विचारधारा क्या है?
उत्तर:
गद्यांश के अनुसार, मानव केंद्रित विचारधारा यह है कि मनुष्य प्रकृति का स्वामी है और वह इसे मनचाहे रूप में प्रयोग कर सकता है।

(ङ) ‘पृथ्वी हमारी जननी है’ पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर:
‘पृथ्वी हमारी जननी है’ प्रस्तुत पंक्ति से आशय है कि पृथ्वी हमारी जन्म देने वाली माता के समान है। वह माँ की तरह हमारा पोषण करती है। अत हमें भी पृथ्वी का सम्मान करना चाहिए, स्वच्छ रखना चाहिए व सदैव पृथ्वी का आदर करना चाहिए ।

प्रश्न 2.
निम्नलिखित पद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय और अतिलघूत्तरात्मक व लघूत्तरात्मक प्रश्नों के उत्तर दीजिए । (7)

‘फिर क्या होगा उसके बाद ?’
उत्सुक होकर शिशु ने पूछा
‘माँ, क्या होगा उसके बाद ?”
‘रवि से उज्ज्वल, शशि से सुंदर
नव किसलयदल से कोमलतर ।
वधू तुम्हारी घर आएगी,
उस विवाह उत्सव के बाद ।’
पल भर मुख पर स्मित की रेखा
खेल गई, फिर माँ ने देखा –
कर गंभीर मुखाकृति, शिशु ने
फिर पूछा, “माँ, उसके बाद ?”
“फिर नभ के नक्षत्र मनोहर,

स्वर्ग लोक से उतर उतर कर,
तेरे शिशु बनने को मेरे
घर आएँगे उसके बाद । ”
“मेरे नए खिलौने लेकर,
चले न जाएँ वे अपने घर ।”
चिंतित हो कह उठा, किंतु फिर
पूछा शिशु ने, “उसके बाद?”
अब माँ का जी ऊब चुका था।
हर्ष श्रांति में डूब चुका था।
बोली, “फिर मैं बूढ़ी होकर,
मर जाऊँगी उसके बाद ।”

(क) कथन (A) शिशु माँ से बार-बार प्रश्न कर रहा है।
कारण (R) फिर क्या होगा उसके बाद शिशु को जानने की उत्सुकता है।
(i) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है।
(ii) कथन (A) सही है, किंतु कारण (R) गलत है।
(iii) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या है।
(iv) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं, परंतु कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या है।
उत्तर:
(iii) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या है। प्रस्तुत काव्यांश में शिशु माँ से बार-बार उत्सुक होकर यही प्रश्न कर रहा है कि फिर क्या होगा उसके बाद, क्योंकि शिशु की बालसुलभ जिज्ञासा कभी शांत नहीं होती। वह बार-बार यही प्रश्न करता है कि इसके बाद क्या होगा ?

(ख) ‘फिर मैं बूढ़ी होकर मर जाऊँगी उसके बाद ‘ काव्यांश में माँ द्वारा ऐसा कहना किस स्थिति की ओर संकेत करता है? सही विकल्पों का चयन कीजिए।
1. एक दिन सबको मरना होता है इसलिए
2. शिशु को डराने के लिए
3. शिशु के प्रश्नों से ऊब कर
4. शिशु की जिज्ञासा को शांत करने के लिए
कूट
(i) केवल कथन 1 सही है।
(ii) केवल कथन 2 सही है।
(iii) केवल कथन 3 सही है।
(iv) कथन 1, 2 और 4 सही हैं।
उत्तर:
(iii) केवल कथन 3 सही है। प्रस्तुत पंक्ति में ‘फिर मैं बूढ़ी होकर, मर जाऊँगी उसके बाद’ माँ ने ऐसा शिशु के प्रश्नों से ऊब कर कहा है।

(ग) इस कविता के केंद्रीय भाव हेतु दिए गए कथनों को पढ़कर सबसे सही विकल्प चुनिए ।
1. शिशु की संवेदनशीलता को स्पष्ट किया गया है।
2. माँ – शिशु के परस्पर संबंध को दर्शाया गया है।
3. संसार क्षणिक होता है तथा अंतिम स्थिति मृत्यु है ।
4. जीवन में सुख – दुख आते-जाते रहते है।
कूट
(i) केवल 1 सही है।
(ii) 2 और 3 सही हैं।
(iii) 3 और 4 सही हैं।
(iv) केवल 2 सही है।
उत्तर:
(iii) 3 और 4 सही हैं। संसार क्षणिक होता है तथा अंतिम स्थिति मृत्यु ही है। जीवन में सुख-दुख आते-जाते रहते हैं, परंतु फिर भी मानव भावी योजनाओं के प्रति लगातार चिंतित रहता है।

(घ) शिशु द्वारा बार-बार प्रश्न पूछना क्या दर्शाता है?
उत्तर:
शिशु द्वारा बार-बार प्रश्न करने से उसकी जिज्ञासु प्रवृत्ति प्रकट होती है, क्योंकि शिशु की बालसुलभ जिज्ञासा कभी शांत नहीं होती। वह उत्सुक होता है, वह बहुत कुछ जानना चाहता है, इसलिए वह बार-बार प्रश्न करता है।

(ङ) बालक के चेहरे पर मुस्कान क्यों आ गई?
उत्तर:
प्रस्तुत पंक्ति में जब माँ ने बालक को उसके प्रश्न का उत्तर देते हुए समझाया कि जब वह बड़ा हो जाएगा तो उसका विवाह होगा और
धू घर आएगी, यह सुनकर बालक के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

खंड ‘ख’ (व्यावहारिक व्याकरण) (16 अंक)

व्याकरण के लिए निर्धारित विषयों पर अतिलघूत्तरात्मक व लघूत्तरात्मक 20 प्रश्न दिए गए हैं, जिनमें से केवल 16 प्रश्नों (1 × 16 = 16) के उत्तर देने हैं।

प्रश्न 3.
निर्देशानुसार ‘वाक्य भेद’ पर आधारित पाँच प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए । (1 × 4 = 4)

(क) ‘जैसे ही वर्षा हुई वैसे ही मोर नाचने लगे।’ संयुक्त वाक्य में परिवर्तित कीजिए ।
उत्तर:
वर्षा हुई और मोर नाचने लगे

(ख) ‘मूर्तिकार ने सुना और जवाब दिया’ इसे सरल वाक्य में परिवर्तित कीजिए।
उत्तर:
मूर्तिकार ने सुनकर जवाब दिया

(ग) जो छात्र अच्छे होते हैं, वे गुरु की आज्ञा मानते है ।’ रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए ।
उत्तर:
प्रस्तुत वाक्य मिश्र वाक्य है।

(घ) ‘सुबह होते ही भौंरे गुनगुनाने लगे।’ मिश्र वाक्य में बदलिए ।
उत्तर:
जब सुबह हुई तो भरे गुनगुनाने लगे।

(ङ) ‘नवाब साहब के खीरे की फाँकों को देख और फाँकों को खिड़की से बाहर फेंक दिया।’ रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए |
उत्तर:
प्रस्तुत वाक्य संयुक्त वाक्य है।

प्रश्न 4.
निर्देशानुसार ‘वाच्य’ पर आधारित पाँच प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए । (1 × 4 = 4)

(क) वे कबीर के आदशों पर चलते थे।
उत्तर:
प्रस्तुत वाक्य कर्तृवाच्य है।

(ख) ‘सीता ने पुस्तक पढ़ी।’ इसे कर्मवाच्य में बदलिए ।
उत्तर:
सीता द्वारा पुस्तक पढ़ी जाती है।

(ग) ‘गर्मियों में लोगों से खूब नहाया जाता।’ वाच्य का प्रकार बताइए।
उत्तर:
प्रस्तुत वाक्य भाववाच्य है।

(घ) ‘लड़की खेल नहीं सकी। इसे भाववाच्य में बदलिए ।
उत्तर:
लड़की से खेला नहीं जा सका।

(ङ) ‘रामदयाल ने संगति के लिए उत्साह नहीं दिखाया’ प्रस्तुत वाक्य को कर्मवाच्य में बदलिए ।
उत्तर:
रामदयाल के द्वारा संगति के लिए उत्साह नहीं दिखाया गया।

प्रश्न 5.
निर्देशानुसार ‘पद परिचय’ पर आधारित पाँच प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए। निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित पदों का पद परिचय लिखिए। (1 × 4 = 4)

(क) राजा ने अपने शत्रु पर चढ़ाई कर दी।
उत्तर:
चढ़ाई भाववाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्मकारक

(ख) वे स्त्रियाँ संस्कृत नहीं बोलतीं।
उत्तर:
वे सार्वनामिक विशेषण, स्त्रीलिंग, बहुवचन, संज्ञा (स्त्रियाँ) का विशेषण

(ग) रंग-बिरंगे फूल देखकर मन प्रसन्न हो गया ।
उत्तर:
रंग-बिरंगे गुणवाचक विशेषण, बहुवचन, पुल्लिंग

(घ) मंजू ऊपर आ रही है।
उत्तर:
ऊपर स्थानवाचक क्रिया-विशेषण, विशेष्य क्रिया – आ रही है

(ङ) वह व्यक्ति बहुत परिश्रमी था । वह कल ही चला गया।
उत्तर:
वह पहला वह — सार्वनामिक विशेषण, दूसरा वह — पुरुषवाचक सर्वनाम

प्रश्न 6.
निर्देशानुसार ‘अलंकार’ पर आधारित पाँच प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए । (1 × 4 = 4)

(क) ‘थकी सोई है मेरी मौन व्यथा ।’ काव्य पंक्ति में कौन-सा अलंकार निहित है?
उत्तर:
प्रस्तुत काव्य पंक्ति में प्राकृतिक उपादानों पर मानवीय क्रियाओं का आरोप होने अर्थात् मौन व्यथा का सोना मानवीय चेष्टाओं को दर्शाता है। अतः यहाँ मानवीकरण अलंकार है ।

(ख) ‘नित्य ही नहाता क्षीर- सिन्धु के कलाधर हैं’
सुंदर तवानन की समता की इच्छा से ||
इन काव्य-पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार है
उत्तर:
इन पंक्तियों में कलाधर (चंद्रमा) के क्षीर निधि में नहाने का कारण उसकी उत्पत्ति हेतु क्षीर निधि नहीं बताया गया, बल्कि स्नान करने में इस अभिप्राय (फल) की संभावना की गई है कि . वह नायिका के मुख की समानता प्राप्त करने के लिए क्षीर सागर में नहा रहा है। अतः उत्प्रेक्षा अलंकार है।

(ग) शशि मुख पर घूँघट डाले, अंचल में दीप छिपाए । ‘
इन काव्य पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?
उत्तर:
इस काव्य पंक्ति में मुख उपमेय पर चंद्रमा यानी शशि उपमान का आरोप होने से रूपक अलंकार है ।

(घ) मुख बाल रवि सम लाल होकर ज्वाला-सा हुआ बोधित।
इन काव्य पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
उत्तर:
प्रस्तुत काव्य पंक्तियों में मुख की लाली को सूर्य के समान बताया गया है, इसलिए यहाँ उपमा अलंकार है।

(ङ) ‘हनुमान की पूँछ में लगन न पाई आग,
सगरी लंका जरि गई, गए निशाचर भाग ।
इन काव्य पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार है
उत्तर:
यहाँ हनुमान की पूँछ में आग लगने से पहले ही सारी लंका का जलना, राक्षसों का भागना आदि का बढ़ा-चढ़ाकर वर्णन किया गया है। अतः यहाँ अतिशयोक्ति अलंकार है।

खंड ‘ग’ (पाठ्यपुस्तक एवं पूरक पाठ्यपुस्तक) (30 अंक)

इस खंड में पाठ्यपुस्तक एवं पूरक पाठ्यपुस्तक से प्रश्न पूछे गए हैं, जिनके निर्धारित अंक प्रश्न के सामने अंकित हैं।

प्रश्न 7.
निम्नलिखित पठित गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनकर लिखिए। (1 × 5 = 5)

खेती बारी करते, परिवार रखते भी, बालगोबिन भगत साधु थे – साधु की सब परिभाषाओं में खरे उतरने वाले । कबीर को ‘साहब’ मानते थे, उन्हीं के गीतों को गाते, उन्हीं के आदेशों पर चलते। कभी झूठ नहीं बोलते, खरा व्यवहार रखते। किसी से भी दो टूक बात करने में संकोच नहीं करते, न किसी से खामखा झगड़ा मोल लेते। किसी की चीज नहीं छूते, न बिना पूछे व्यवहार में लाते। इस नियम को कभी – कभी इतनी बारीकी तक ले जाते कि लोगों को कौतूहल होता। कभी वह दूसरे के खेत में शौच के लिए भी नहीं बैठते । वह गृहस्थ थे, लेकिन उनकी सब चीज ‘साहब’ की थी। जो कुछ खेत में पैदा होता, सिर पर लादकर पहले उसे साहब के दरबार में ले जाते – जो उनके घर से चार कोस दूरी पर था – एक कबीरपंथी मठ से मतलब ! वह दरबार में ‘भेंट’ रूप रख लिया जाकर ‘प्रसाद’ रूप में जो उन्हें मिलता, उसे घर लाते और उसी से गुजर चलाते।

(क) लेखक के अनुसार बालगोबिन भगत साधु क्यों थे?
(i) क्योंकि वे साधु की तरह दिखते थे
(ii) क्योंकि वे मोह-माया से दूर थे
(iii) क्योंकि वे सच्चे साधुओं की तरह आचार-विचार रखते थे
(iv) क्योंकि वे किसी से लड़ते नहीं थे
उत्तर:
(iii) क्योंकि वे सच्चे साधुओं की तरह आचार-विचार रखते थे प्रस्तुत गद्यांश में लेखक बताता है कि बालगोबिन भगत सच्चे साधुओं की तरह आचार-विचार रखते थे। वे साधु की सभी परिभाषाओं पर खरे उतरते थे। वे कभी झूठ नहीं बोलते थे तथा सबसे खरा व्यवहार रखते थे। इस कारण बालगोबिन भगत साधु थे।

(ख) बालगोबिन भगत का कौन-सा कार्य व्यवहार लोगों के आश्चर्य का विषय था ?
(i) जीवन के सिद्धांतों और आदर्शों का गहराई से आपने आचरण में पालन करना
(ii) गीत गाते रहना
(iii) किसी से झगड़ा न करना
(iv) अपना काम स्वयं करना
उत्तर:
(i) जीवन के सिद्धांतों और आदर्शों का गहराई से आपने आचरण में पालन करना, बालगोबिन भगत जीवन के सिद्धांतों व आदर्शों का गहराई से पालन करते थे । यही लोगों के आश्चर्य का विषय बन गया था।

(ग) बालगोबिन भगत के खेत में जो कुछ पैदा होता, उसे वे सर्वप्रथम किसे भेंट कर देते ?
(i) गरीबों में
(ii) घर में
(iii) मंदिर में
(iv) कबीरपंथी मठ में
उत्तर:
(iv) कबीरपंथी मठ में बालगोबिन भगत के खेत में जो कुछ पैदा होता, उसे वे सर्वप्रथम कबीर पंथी मठ में भेंट करते थे।

(घ) ‘वह गृहस्थ थे, लेकिन उनकी सब चीज ‘साहब’ की थी।’ यहाँ ‘साहब’ से क्या आशय है?
(i) गुरु
(ii) मुखिया
(iii) कबीर
(iv) भगवान
उत्तर:
(iii) कबीर ‘साहब’ से आशय है— कबीर । बालगोबिन भगत गृहस्थ थे फिर भी उनकी सब चीज साहब अर्थात् कबीर की थी।

(ङ) कथन (A) बालगोबिन भगत कबीर के ही आदर्शों पर चलते थे।
कारण (R) वे कबीर की विचारधारा से प्रभावित थे।
कूट
(i) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है।
(ii) कथन (A) और कारण (R) दोनों ही गलत हैं।
(iii) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या है।
(iv) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं, परंतु कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।
उत्तर:
(iii) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या है। गद्यांश के अनुसार, बालगोबिन भगत कबीर के ही आदर्शों पर चलते थे, क्योंकि वे कबीर की विचारधारा से प्रभावित थे। वे कबीर को ‘साहब’ मानते थे तथा उन्हीं के आदेशों पर चलते थे।

प्रश्न 8.
गद्य पाठों के आधार पर निम्नलिखित चार प्रश्नों में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए। (2 × 3 = 6)

(क) “हम अनेक बार संस्कृति और सभ्यता के खतरे में होने की बात सुनते हैं।” लेखक ने कौन-कौन से खतरों का वर्णन किया है ? संस्कृति पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर:
हम अनेक बार संस्कृति और सभ्यता के खतरे में होने की बात सुनते हैं। लेखक के अनुसार, हमारे खाने-पीने के तरीके, हमारा रहन-सहन आदि सब हमारी सभ्यता है। जिन साधनों के बल पर मनुष्य दिन-रात अपने विनाश में जुटा हुआ है, उसे सभ्यता या संस्कृति नहीं कह सकते। जिन कार्यों में जन कल्याण की भावना निहित नहीं है, वे कार्य हमारी सभ्यता और संस्कृति के लिए खतरा है।

(ख) यदि हालदार साहब को कैप्टन की मृत्यु के पश्चात् मूर्ति पर चश्मा लगा नहीं मिलता, तो उनके मन में किस प्रकार का भाव आता ? ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ के आधार पर उत्तर दीजिए ।
उत्तर:
‘नेताजी का चश्मा’ पाठ के अनुसार यदि हालदार साहब को कैप्टन की मृत्यु के बाद नेताजी की मूर्ति पर चश्मा लगा नहीं मिलता, तो उनका यह भाव विश्वास में बदल जाता कि वर्तमान समय में लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना नहीं रही। समाज में देशभक्ति तथा देशभक्त दोनों का स्थान संकुचित होता जा रहा है। नई पीढ़ी में अपने देश के प्रति कोई सम्मान व देशभक्ति का भाव नहीं है।

(ग) लेखक को नवाब साहब नई कहानी के लेखक किस प्रकार लगे? ‘लखनवी अंदाज़’ पाठ के आधार पर उत्तर दीजिए ।
उत्तर:
‘लखनवी अंदाज़’ पाठ के आधार पर लेखक ने जब नवाब साहब को खीरे की उन सुस्वाद फाँकों (टुकड़ों) को बिना खाए ट्रेन की खिड़की के बाहर फेंकते हुए देखा, तो उसे लगा कि नवाब साहब ने खीरे को केवल सूँघने मात्र से ही अपना काम चला लिया है। इस प्रकार नई कहानी का लेखक भी बिना किसी विषय घटना आदि के द्वारा ही कहानी की रचना कर लेता है। लेखक को इस अर्थ में नवाब साहब नई कहानी के लेखक लगे।

(घ) बिस्मिल्ला खाँ के जीवन में संगीत को समृद्ध करने वाले व्यक्तियों व घटनाओं का उल्लेख कीजिए ।
उत्तर:
बिस्मिल्ला खाँ के जीवन में संगीत को अनेक लोगों नें समृद्ध किया। इनमें रसूलन बाई, बतूलन बाई, मामूजान अली बख्श खाँ, नाना, कुलसुम हलवाइन, अभिनेत्री सुलोचना इत्यादि प्रमुख हैं। रसूलन बाई और बतूलन बाई की ठुमरी, टप्पे और दादरा को सुनकर उनके मन में संगीत की ललक जागी। बाद में वे अपने नाना को मधुर स्वर में शहनाई बजाते देखते थे, तो वे उनकी शहनाई को खोजा करते थे। मामूजान जब शहनाई बजाते बजाते सम पर आते, तो बिस्मिल्ला खाँ धड़ से एक पत्थर जमीन पर मारकर दाद देते थे। बिस्मिल्ला खाँ कुलसुम की कचौड़ी तलने की कला में भी संगीत का आरोह-अवरोह देखा करते थे ।

प्रश्न 9.

निम्नलिखित पठित पद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनकर लिखिए। (1 × 5 = 5)

हमारैं हरि हारिल की लकरी ।
मन क्रम बचन नंद-नंदन उर, यह दृढ़ कर पकरी ।
जागत सोवत स्वप्न दिवस – निसि, कान्ह – कान्ह जकरी ।
सुनत जोग लागत है ऐसौ, ज्यौं करुई ककरी ।
सु तौ ब्याधि हम लै आए, देखी सुनी न करी ।
यह तौ ‘सूर’ तिनहिं लै सौंपौ, जिनके मन चकरी ।

(क) ‘हमारैं हरि हारिल की लकरी’ पंक्ति में ‘ हारिल की लकरी’ किसे कहा गया है?
(i) गोपियों को
(ii) श्रीकृष्ण को
(iii) उद्धव को
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(ii) श्रीकृष्ण को प्रस्तुत काव्यांश में श्रीकृष्ण को ‘हारिल की लकड़ी’ कहा गया है। इसका आशय यह है कि जिस प्रकार हारिल पक्षी अपने पैरों में लकड़ी को दबाए रहता है उसी प्रकार हमने भी मन, कर्म और वाणी से श्रीकृष्ण को अपने हृदय में बसा लिया है।

(ख) ‘तिनहिं लें सौंपौ’ पंक्ति में किसकी ओर संकेत किया गया है?
(i) जिनका मन चकरी के समान चंचल है
(ii) जिनका मन स्थिर है
(iii) जो योग का संदेश देते हैं
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(i) जिनका मन चकरी के समान चंचल है ‘तिनहिं ले सौंपौ’ पंक्ति में उनकी ओर संकेत किया गया है, जिनका मन चकरी के समान चंचल है।

(ग) कथन (A) गोपियाँ योग की शिक्षा नहीं लेना चाहती।
कारण (R) गोपियों के हृदय में कृष्ण बसे हुए थे।
(i) कथन (A) सही है, किंतु कारण (R) गलत है।
(ii) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है।
(iii) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या है।
(iv) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं, परंतु कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।
उत्तर:
(iii) कथन (A) व कारण (R) सही तथा कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या है। प्रस्तुत काव्यांश में गोपियों ने योग की शिक्षा पर उद्धव को कहा कि हम योग की शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकतीं, क्योंकि हमने मन, वचन, कर्म से श्रीकृष्ण को अपने हृदय में बसा लिया है। अब हमारा मन श्रीकृष्ण में स्थिर हो गया है। अतः अब उसमें योग की शिक्षा नहीं ठहर पाएगी।

(घ) योग का नाम सुनते ही गोपियों को कैसा लगता है ?
(i) जैसे श्रीकृष्ण उनके पास आ गए हों
(ii) जैसे पैरों में काँटा चुभ गया हो
(iii) जैसे उनके मुँह में कड़वी ककड़ी चली गई हो
(iv) जैसे कानों में मधुर रस घुल गया हो
उत्तर:
(iii) जैसे उनके मुँह में कड़वी ककड़ी चली गई हो प्रस्तुत काव्यांश में योग का नाम सुनते ही गोपियों को यह बीमारी के समान लगता है, जिसका नाम सुनते ही उन्हें ऐसा लगता है, जैसे मुँह में कड़वी ककड़ी चली गई हो, इसलिए वे उद्धव से कहती हैं कि इस योग को तो आप श्रीकृष्ण को ही सौंप दो। उनका ही मन बहुत चंचल है।

(ङ) ‘देखी सुनी न करी’ पंक्ति में गोपियाँ क्या कहना चाहती हैं? सही विकल्प का चयन कीजिए ।
1. गोपियों ने उद्धव के बारे में न तो कभी सुना है और न ही उसे देखा है
2. गोपियों ने योग के बारे में कभी नहीं सुना है
3. गोपियाँ ने योग के बारे में कभी व्यवहार नहीं किया है।
4. गोपियों को उद्धव से योग की शिक्षा लेनी है
कूट
(i) केवल कथन 1 सही है।
(ii) कथन 2 और 3 सही हैं।
(iii) केवल कथन 3 सही है।
(iv) कथन 1 और 4 सही हैं।
उत्तर:
(ii) कथन 2 व 3 सही है। ‘देखी सुनी न करी’ पंक्ति से गोपियों का यह तात्पर्य है कि इस योग की बीमारी को न तो हमने कभी पहले देखा है, न सुना है और न ही कभी व्यवहार करके देखा है। उनका कहना है कि इस योग को तो आप ही संभालों। हमारा मन तो बस श्रीकृष्ण के प्रेम में ही रम गया है।

प्रश्न 10.
कविताओं के आधार पर निम्नलिखित चार प्रश्नों में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए। (2 × 3 = 6)

(क) ‘उत्साह’ कविता के आधार पर बादलों का दूसरा पक्ष बताइए ।
उत्तर:
बादलों का एक पक्ष यदि यह है कि वे वर्षा करके एक ओर लोगों को नया जीवन प्रदान करते हैं, तो दूसरा पक्ष उनका यह भी है कि इनके अंदर विध्वंस, विप्लव और विनाश छिपा हुआ है, जिससे नवीन सृष्टि का निर्माण हो सके, इस प्रकार कवि ने एक ओर बादलों को नया जीवन प्रदान करने वाला माना है तथा दूसरी ओर विनाशकारी भी कहा है।

(ख) ‘राम-लक्ष्मण- ण – परशुराम संवाद’ के आधार पर ” मातु पितहि जनि सोचबस करसि महीस किसोर पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर:
‘राम-लक्ष्मण परशुराम संवाद’ के आधार पर “मातु पितहि जनि सोचबस करसि महीस किसोर” पंक्ति का आशय है कि लक्ष्मण की व्यंग्यपूर्ण उक्तियों से परशुराम का क्रोध बढ़ने लगता है और वे लक्ष्मण को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि अरे राजकुमार ! तू अपने माता-पिता के विषय में सोचकर स्वयं को वश में कर ले अर्थात् यदि मैंने क्रोधवश तेरा वध कर दिया, तो तेरे माता-पिता की दशा चिंतनीय हो जाएगी।

(ग) ‘संगतकार’ कविता के आधार पर ‘संगतकार’ किस प्रकार के व्यक्ति का प्रतीक है?
उत्तर:
‘संगतकार’ कविता के आधार पर संगतकार ऐसे व्यक्ति का प्रतीक है, जो स्वयं पृष्ठभूमि में रहकर संबद्ध व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है और उसके सर्वाधिक प्रभावी व्यक्ति की सफलता में हर संभव सहयोग करता है। उदाहरणार्थ- संगीत के कार्यक्रम की प्रस्तुति के दौरान संगतकार मुख्य गायक के स्वर में स्वर मिलाकर उसके गायन को प्रभावी व सफल बनाता है।

(घ) ‘आत्मकथ्य’ कविता में कवि अंत में किस निष्कर्ष पर पहुँचता है व क्यों ?
उत्तर:
‘आत्मकथ्य’ कविता के अंत में कवि इस निष्कर्ष पर पहुँचता है कि उसके लिए यही अच्छा है कि वह दूसरों की कथाओं को सुनता रहे और अपने बारे में कुछ भी वर्णन न करें चुप रहे, क्योंकि कोई उसकी भोली-भाली आत्मकथा को सुनकर कुछ भी सुख प्राप्त नहीं कर पाएगा साथ ही अभी इसका उचित समय भी नहीं आया है, उसका (कवि का) दुख अभी थककर सोया है।

प्रश्न 11.
पूरक पाठ्यपुस्तक के पाठों पर आधारित निम्नलिखित तीन प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 50-60 शब्दों में लिखिए। (4 × 2 = 8)

(क) मनुष्य अंधाधुंध वृक्षों की कटाई तथा नदियों के जल को दूषित कर रहा है। पहाड़ों को पर्यटन स्थल बनाकर प्रदूषण फैला रहा है, मनुष्य अपनी सुख-सुविधाओं के लिए प्रकृति को अत्यधिक नुकसान पहुँचा रहा है। इसे रोकने में आपकी क्या भूमिका होनी चाहिए? ‘साना-साना हाथ जोड़ि पाठ के आधार पर बताइए।
उत्तर:
‘साना-साना हाथ जोडि पाठ में जितेन नागें लेखिका को सिक्किम की प्रकृति और भौगोलिक स्थिति के बारे में बताते हैं। हिमालय की गहनतम घाटियाँ, फूलों से भरी वादियाँ, बर्फीली चोटियाँ, यूमथांग, कवी लोग स्टॉक, लायुंग, कटाओ आदि स्थानों की सुन्दरता देखते ही बनती है, किंतु आज की पीढ़ी स्वार्थपरक हो गई है। वह प्रकृति को अनेक प्रकार से हानि पहुँचा रही है। मनुष्य अपने लाभ के लिए वृक्षों की अंधाधुंध कटाई कर रहा है, जिससे वन समाप्त हो रहे हैं।

मनुष्य द्वारा नदियों के जल को दूषित करने एवं जल का गलत प्रयोग करने से अनेक स्थानों पर पानी की कमी तथा जलीय जीवों की संख्या का ह्रास हो रहा है। मनुष्य पहाड़ों को पर्यटन स्थल बनाकर वहाँ पर प्रदूषण फैला रहा है, जिससे प्राकृतिक प्रक्रियाएँ; जैसे— बर्फ़ का गिरना कम होता जा रहा है। इन सभी कारणों से प्रदूषण में वृद्धि हुई है। इसे रोकने के लिए हमें उचित उपाय करने होंगे; जैसे— प्रत्येक व्यक्ति द्वारा पेड़ लगाए जाएँ, नदियों में कूड़ा-करकट न डालें, अधिक पर्यटक स्थल न बनाएँ तथा सतत विकास की अवधारणा का अनुपालन करते हुए प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करें।

(ख) सभी लोग मिल-जुलकर रहते हैं तथा प्रकृति के करीब हैं। बच्चे शारीरिक खेल खेलते हैं। अपने परिवार के साथ घुल- -मिलकर रहते हैं। ‘माता का अँचल’ पाठ में ग्रामीण परिवेश के चित्रण को दर्शाते हुए पाठ के आधार पर शहरी और ग्रामीण जीवन के अंतर को स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर:
‘माता का अँचल’ पाठ में लेखक ने ग्रामीण परिवेश का चित्रण करते हुए वहाँ की जीवन शैली का उल्लेख किया है। जहाँ सामूहिक वातावरण है, लोगों के मध्य आत्मीयता की भावना है, लोग प्रकृति के करीब हैं। इसके विपरीत शहरों में लोग एकल जीवनयापन करने की प्रवृत्ति की ओर उन्मुख हो रहे हैं, लोगों के बीच आत्मीयता की कमी है, माता-पिता दोनों के द्वारा नौकरी करने के कारण वे अपने बच्चों पर उतना ध्यान नहीं दे पाते, जितना ग्रामीण माता – पिता देते हैं। इस प्रकार ग्रामीण व शहरी जीवन में अत्यधिक अंतर दिखाई देता है।

(ग) हिरोशिमा की घटनाओं के बारे में सुनकर तथा उनके कुप्रभावों को प्रत्यक्ष देखकर भी विस्फोट का भोक्ता नहीं बन पाया। ‘मैं क्यों लिखता हूँ’ पाठ के आधार पर लेखक ने अपने आप को हिरोशिमा के विस्फोट का भोक्ता कब और कैसे महसूस किया?
उत्तर:
‘मैं क्यों लिखता हूँ पाठ के आधार पर लेखक हिरोशिमा की घटनाओं के बारे में सुनकर तथा उनके कुप्रभावों को प्रत्यक्ष देखकर भी विस्फोट का भोक्ता (भोगने वाला) नहीं बन पाया। एक दिन वह जापान के हिरोशिमा नगर की एक सड़क पर घूम रहा था। अचानक उसकी नजर एक पत्थर पर पड़ी। उस पत्थर पर एक मानव की छाया छपी हुई थी। वास्तव में, परमाणु विस्फोट के समय कोई मनुष्य उस पत्थर के पास खड़ा रहा होगा, रेडियोधर्मी किरणों ने उस आदमी को भाप की तरह उड़ाकर उसकी छाया पत्थर पर डाल दी थी। उसे देखकर लेखक के मन में पीड़ा से भरी अनुभूति जाग गई। उसके मन में विस्फोट का प्रत्यक्ष दृश्य साकार हो उठा। उस समय उसने स्वयं को विस्फोट का भोक्ता महसूस किया।

खंड ‘घ’ (रचनात्मक लेखन) (20 अंक)

इस खंड में रचनात्मक लेखन पर आधारित प्रश्न पूछे गए हैं, जिनके निर्धारित अंक प्रश्न के सामने अंकित हैं।

प्रश्न 12. निम्नलिखित तीन विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 120 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए।

(क) हमारी सामाजिक समस्याएँ
संकेत बिंदु

  • भूमिका
  • हमारी सामाजिक समस्याएँ
  • कारण एवं निवारण

उत्तर:
हमारी सामाजिक चुनौतियाँ
किसी भी देश की प्रगति केवल भौगोलिक और आर्थिक स्थिति पर ही निर्भर नहीं होती, अपितु राष्ट्र की प्रगति और गतिशीलता व उसके समाज से भी प्रभावित होती है। एक स्वस्थ समाज ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माता होता है।

भारत एक विशाल देश है। इसकी भौगोलिक तथा सामाजिक भिन्नता विश्वप्रसिद्ध है। हमारी सामाजिक समस्याएँ- धार्मिक कट्टरता, जाति प्रथा, दहेज-प्रथा, अंधविश्वास, अशिक्षा, नारी शोषण, बेरोज़गारी, जनसंख्या वृद्धि, भ्रष्टाचार, गरीबी, आर्थिक आधार पर विभेदीकरण, बढ़ती आपराधिक प्रवृत्ति इत्यादि हैं। कुछ समस्याएँ हमारी धार्मिक असहिष्णुता से उत्पन्न हुई हैं, तो कुछ सदियों की गुलामी से। धीरे-धीरे ये समस्याएँ हमारे लिए चुनौती बनती जा रही हैं।

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। समाज उसके अस्तित्व का आधार है। वह समाज से अलग नहीं रह सकता। समाज में रहते हुए उसे समाज द्वारा बनाए गए नियमों का पालन भी अनिवार्य रूप से करना पड़ता है। यदि वह ऐसा नहीं करता, तो सामाजिक मूल्यों का ह्रास होता है, परिणामस्वरूप बहुत-सी सामाजिक समस्याएँ उत्पन्न होने लगती हैं।

ये सामाजिक समस्याएँ दीमक की भाँति देश को भीतर से खोखला कर देती हैं और देश में अव्यवस्था का कारण बनती हैं। यदि हम अपने देश को विश्वशक्ति के रूप में देखना चाहते हैं, तो हमें सबसे पहले सामाजिक चुनौतियों से निपटना होगा।

इन चुनौतियों का समाधान हो गया, तो शेष समस्याओं का समाधान स्वतः ही हो जाएगा। अतः हमें योजनाबद्ध तरीकों से इन पर विजय प्राप्त करनी होगी।

(ख) आत्मनिर्भर भारत
संकेत बिंदु

  • भूमिका
  • आत्मनिर्भर भारत के लाभ
  • सरकार के प्रयास

उत्तर:
आत्मनिर्भर भारत
आत्मनिर्भर का सही अर्थ होता है कि कोई भी व्यक्ति, गाँव या देश किसी दूसरे के सहारे या किसी दूसरे पर निर्भर न होकर स्वयं पर निर्भर रहे । आत्मनिर्भर होना स्वयं के लिए अपने गाँव, शहर, जिले और देश के लिए बहुत आवश्यक है। यदि हमारा शहर या देश आत्मनिर्भर रहेगा तो हमें किसी दूसरे देश पर निर्भर नहीं रहना होगा। कोई भी व्यक्ति यदि किसी दूसरे पर निर्भर है, हर काम या अपनी आवश्यकता के लिए दूसरे से सहायता की गुहार करता है, तो यह उसकी बहुत बड़ी कमी है। उसे स्वयं पर निर्भर होना चाहिए न कि किसी दूसरे पर यदि व्यक्ति आत्मनिर्भर होगा तो किसी भी समय वह अपनी समस्या को स्वयं ही सुलझा सकता है। उसे किसी दूसरे व्यक्ति से सहायता लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

यह बात किसी व्यक्ति के साथ-साथ राज्य और देश पर भी लागू होती है। यदि देश के पास संसाधन उपलब्ध नहीं हैं, तो उसे किसी दूसरे देश से उस संसाधन की कमी को पूरा करना पड़ेगा। यदि उस संसाधन को बनाने की सारी सामग्री उसके पास उपलब्ध है तो वह उसका प्रयोग कर संसाधन का निर्माण स्वयं कर सकता है। इससे वह आत्मनिर्भर भी बनेगा और किसी दूसरे देश पर निर्भर रहने की आवश्यकता भी नहीं होगी। देश में उद्योगों की बढ़ोतरी होगी और देश के हर युवा को रोजगार मिलेगा तथा देश आत्मनिर्भर बन जाएगा।

देश में अधिक मात्रा में उद्योग लगाए जाएँ तो बेरोजगारी कम होगी और साथ ही देश में फैली गरीबी भी समाप्त होगी। साथ ही देश की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगा और अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत होगी, फिर हमारे देश को किसी दूसरे देश पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। अधिक सामग्री बनने से हम अपने देश की सामग्री को और भी देशों को निर्यात कर सकते हैं। इससे हमारे देश के आयात में कमी होगी और निर्यात में बहुत अधिक बढ़ोतरी होगी। आत्मनिर्भर भारत को लेकर अब सरकार भी बहुत अच्छे कदम उठा रही है, हमें भी सरकार का सहयोग करना चाहिए और देश को आत्मनिर्भर बनाने में सरकार की मदद करनी चाहिए।

(ग) मनोरंजन के हाई-टेक साधन
संकेत बिंदु

  • भूमिका
  • टेलीविज़न
  • रेडियो
  • इंटरनेट
  • सिनेमा

उत्तर:
मनोरंजन के हाई-टेक साधन
एक समय था जब मनोरंजन के लिए लोग शिकार खेला करते थे। सभ्यता के विकास के बाद अन्य खेल लोगों के मनोरंजन के साधन बने। आज भी खेल लोगों के मनोरंजन का प्रमुख साधन है, किंतु आजकल खेलों को प्रत्यक्ष रूप से देखने के अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से देखने वालों की संख्या बढ़ी है। इस समय टेलीविज़न, रेडियो तथा इंटरनेट मनोरंजन के प्रमुख एवं हाई-टेक साधन हैं। टेलीविज़न आजकल लोगों के मनोरंजन का एक प्रमुख साधन बन चुका है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि टेलीविज़न पर प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों के लिए कार्यक्रम उपलब्ध हैं।

आधुनिक काल में रेडियो मनोरंजन का एक प्रमुख साधन बनकर उभरा है । रेडियो पर गीत-संगीत के अतिरिक्त सजीव क्रिकेट कमेंटरी श्रोताओं को आनंदित करने के कार्य करती है तथा जब से एफ.एम.चैनलों का पदार्पण भारत में हुआ है, रेडियो की उपयोगिता और बढ़ गई है। आज विश्व के कुल 6.8 अरब से अधिक लोगों में से लगभग 2.8 अरब लोग इंटरनेट से जुड़े हुए हैं। इंटरनेट ने सरकार, व्यापार और शिक्षा को नए अवसर प्रदान किए हैं। बात मनोरंजन के आधुनिक साधनों की हो या पूर्व साधनों की, यह सिनेमा के बिना अधूरी है। सिनेमा पहले भी लोगों के मनोरंजन का एक शक्तिशाली माध्यम था और आज भी है। इस प्रकार संचार क्रांति की इस दौड़ में मनोरंजन के हाई-टेक साधनों ने मनुष्य को आधुनिक बना दिया है। अत: इन समस्त उपकरणों का सदा सकारात्मक उपयोग करने की आवश्यकता है।

प्रश्न 13.
आप सौरभ श्रीवास्तव हैं। आप सेक्टर 35 में रहते हैं। आपके क्षेत्र में पुस्तकालय की कोई व्यवस्था नहीं है, उसके लिए दूर जाना पड़ता है। अतः आप अपने क्षेत्र में एक नया पुस्तकालय स्थापित करने हेतु सांसद महोदय को लगभग 100 शब्दों में एक पत्र लिखिए।
अथवा
आप राहुल शर्मा हैं। आपके विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, जिसमें आपकी भी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। अपने छोटे भाई को कार्यक्रम के प्रति अपना अनुभव बताते हुए लगभग 100 शब्दों में एक पत्र लिखिए।
उत्तर:
परीक्षा भवन,
दिल्ली |
दिनांक 19 मार्च, 20XX

सेवा में,
माननीय सांसद महोदय
रोहिणी,
दिल्ली।

विषय क्षेत्र में नया पुस्तकालय खोलने हेतु ।

महोदय,

निवेदन है कि मैं सेक्टर-35 में रहता हूँ। सेक्टर-20 से सेक्टर-65 तक बहुत आबादी बस चुकी है। यहाँ की जनसंख्या पिछले पाँच वर्षों की तुलना में तीन गुना हो चुकी है, किंतु इस क्षेत्र में पुस्तकालय की व्यवस्था नहीं है। पुस्तकालय से संबंधित किसी भी कार्य के लिए लोगों को यहाँ से बहुत दूर सेक्टर – 14 में जाना पड़ता है, जिसमें बहुत परेशानी होती है। विशेषकर वृद्धों और महिलाओं को बहुत कष्ट उठाना पड़ता है। केवल विद्यार्थी ही इसका लाभ ले पाते हैं।

मेरा सांसद महोदय आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस क्षेत्र की आवश्यकता और परेशानी को देखते हुए इस क्षेत्र में शीघ्र ही एक पुस्तकालय खुलवाने की व्यवस्था करें, जिससे यहाँ के नागरिकों को पठन-पाठन की होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल सके।

धन्यवाद !
भवदीय
सौरभ श्रीवास्तव

अथवा

परीक्षा भवन,
दिल्ली।
दिनांक 12 अक्टूबर, 20XX
प्रिय अनुज,

सस्नेह |

आज हमारे विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री पधारे थे। उन्होंने वृक्षों की महत्ता बताते हुए पर्यावरण संबंधी महत्त्वपूर्ण तथ्यों से छात्रों को अवगत करवाया। उनके साथ कई अन्य अधिकारी भी आए थे। उपमुख्यमंत्री, अधिकारियों, प्रधानाध्यापक, अध्यापकों एवं कुछ छात्रों ने मिलकर वृक्ष लगाए । मुझे भी इस समारोह में वृक्ष लगाने का अवसर प्राप्त हुआ। वृक्षारोपण करके हमें बहुत प्रसन्नता हुई। इस अवसर पर छात्रों ने भिन्न-भिन्न कार्यक्रम; जैसे- नाटक, नृत्य आदि भी प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश दिया गया। यह समारोह सभी के लिए विशिष्ट बन गया। यदि तुम्हें अवसर मिले तो तुम भी वृक्षारोपण करके पर्यावरण के प्रति अपने कर्त्तव्य एवं दायित्व का पालन करना, तुम्हें भी इस कार्य से अत्यधिक प्रसन्नता एवं गर्व का अनुभव होगा।

शुभकामनाओं सहित!
तुम्हारा भाई
राहुल शर्मा

प्रश्न 14.
आप नेहा वर्मा हैं। आप ने दिल्ली से एम. बी. ए. किया है। आपको सी. एम. जी. कंपनी में मार्केटिंग में एक्जीक्यूटिव पद के लिए आवेदन करना है। इसके लिए आप अपना एक संक्षिप्त स्ववृत्त (बायोडाटा) लगभग 80 शब्दों में तैयार कीजिए ।
अथवा
आप अजय प्रकाश हैं। आपके घर के आस-पास कल कारखानों एवं यातायात का दबाव बढ़ रहा है, जिससे ध्वनि प्रदूषण की समस्या उत्पन्न हो रही है। अतः आप नगर योजना अधिकारी को ध्वनि प्रदूषण की समस्या से अवगत कराने के लिए लगभग 80 शब्दों में एक ई-मेल लिखिए।
उत्तर:
स्ववृत्त

नाम : नेहा वर्मा
पिता का नाम : श्री महेंद्र वर्मा
माता का नाम : श्रीमती किरण वर्मा
जन्म तिथि : 22 अप्रैल, 19XX
वर्तमान पता : मकान नंबर 402, सेक्टर-14, पानीपत हरियाणा
मोबाइल नंबर : 9236XXXXXX
ई-मेल : 27Neha@gmail.com

अन्य संबंधित योग्यताएँ

  • अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान
  • कंप्यूटर का ज्ञान (इंटरनेट व एम. एस. ऑफिस)

उपलब्धियाँ

  • आशुभाषण प्रतियोगिता ( राज्य-स्तरीय) द्वितीय पुरस्कार वर्ष 2011
  • अखिल भारतीय वाद-विवाद प्रतियोगिता (2013) में प्रथम पुरस्कार, विद्यालय में हैड गर्ल

कार्येत्तर गतिविधियाँ तथा अभिरुचियाँ

  • समाचार-पत्र व व्यापारिक पत्रिकाओं का नियमित पठन
  • देश भ्रमण का शौक
  • इंटरनेट सर्फिंग

संदर्भित व्यक्तियों का विवरण

  • डॉ. रमेश चंद्र शर्मा, प्रोफेसर, एम. डी. एस. विश्वविद्यालय, हरियाणा
  • श्रीमती रश्मि मिश्रा, प्रिंसिपल, ब्लू वेल्स स्कूल, पानीपत |

उद्घोषणा मैं यह पुष्टि करती हूँ कि मेरे द्वारा दी गई उपर्युक्त जानकारी पूर्ण रूप से सत्य है।

तिथी : 17.09.20XX
स्थान : गुरुग्राम
(नेहा वर्मा)
हस्ताक्षर

अथवा

From : ajay@gmail.com
To : NagaryojnaAdhikari@gmail.com
CC : pqr@gmail.com
BCC : –

विषय ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम हेतु ।

महोदय,

आजकल हमारे नगर में उद्योगों के बढ़ने के कारण जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। कल-कारखानों एवं यातायात का दबाव भी यहाँ अधिक है । सारा दिन कारखानों की आवाजों, ट्रक के भोपुओं (हॉर्न) की आवाजों आदि के कारण अत्यंत असुविधा होती है, जिस कारण ध्वनि प्रदूषण होता है साथ ही लोगों का यहाँ रहना दूभर हो गया है तथा इस व प्रदूषण के चलते विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं।
आपसे प्रार्थना है कि कृपया हमारे क्षेत्र में बढ़ रहे ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण करने की व्यवस्था करें।

धन्यवाद।
प्रार्थी
अजय प्रकाश

प्रश्न 15.
आपके बड़े भाई एक संस्कृति नंदनी ग्रुप चलाते हैं। वे उसके प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय समाचार-पत्र में सांस्कृतिक एकता प्रदर्शनी का विज्ञापन देना चाहते हैं। आप उनके लिए 40 शब्दों में एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए ।
अथवा
शिक्षक दिवस के अवसर पर विज्ञान शिक्षक को भावपूर्ण संदेश लगभग 40 शब्दों में लिखिए ।

अथवा

शिक्षक दिवस पर विज्ञान शिक्षक को संदेश

दिनांक : 5 सितंबर, 20XX
समय : प्रात: 9:00 बजे
आदरणीय महोदय,
आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आपको हार्दिक शुभकामनाएँ । महोदय, आपके द्वारा दी गई शिक्षा के कारण मैं आज एक अच्छे पद पर कार्यरत् हूँ। आपके द्वारा दी गई शिक्षाएँ मेरा सदैव मार्गदर्शन करती हैं। आपके मार्गदर्शन के बिना मेरे लिए इस मुकाम को प्राप्त कर पाना संभव नहीं था। मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूँ कि आप सदा स्वस्थ एवं खुश रहें।
आपका छात्र
क. ख.ग.

Related Articles

Board

29th April, 2025 , 2 min read

CBSE 10th Result 2025 Official Websites List - Trusted sources and web browsers The students in this article can read all about the CBSE 10th result 2025 official websites list. These are the trusted websites to check the CBSE results and students can rely solely on any one of these websites. By - Ridhima Jindal Read More >
Board

06th March, 2025 , 3 min read

How to Attempt CBSE 10th Maths Exam 2025: Expert Tips for Scoring Higher Know how to write and attempt the CBSE Class 10 Maths Exam 2025 for optimum marks. Learn expert tips, time management tricks, and topper tips to attempt every part of the paper efficiently, right from MCQs to case study-based questions. By - Akansha Read More >
Board

24th February, 2025 , 8 min read

CBSE 10th Social Science Most Asked Questions for Board Exam 2025 The CBSE Class 10 Science Board Exams is set to be conducted on 25th February 2025. This article provides the CBSE 10th Social Science Most Repeated Questions which students must solve to score well in CBSE Class 10 Board Exams 2025. By - Akansha Read More >
Board

19th February, 2025 , 2 min read

CBSE 10th Science Exam 2025 Tomorrow: Final Day Tips & Important Topics for Higher Marks The CBSE 10th Science Board Exams is set to be conducted on 20th February 2025. Here are some last day tips and major topics to cover for scoring higher in the exams. Read in detail to know these topics and last day preparation tips. By - Akansha Read More >
Board

18th February, 2025 , 9 min read

CBSE Class 10 Science Most Asked Questions PDF Download 2025 The CBSE Class 10 Science Board Exams 2025 is set to be conducted on 20th February 2025. For last minute preparations this article provides the CBSE Class 10 Science most repeated questions which students must practice to score higher in the CBSE 10th Science Board Exams 2025. By - Akansha Read More >
Board

14th February, 2025 , 2 min read

CBSE Class 10 Board English Exam Tomorrow: Writing Tips to Score Full Marks The CBSE Class 10 English Board Exam is scheduled for tomorrow. Students must go through this article to know last minute answer writing tips which will help them to score higher. By - Akansha Read More >
Board

22nd January, 2025 , 2 min read

CBSE 10th Sample Paper Hindi A Set 12 With Solutions Check out and download the CBSE 10th Sample Paper Hindi A Set 12 With Solutions. By - Tushar Read More >
Board

22nd January, 2025 , 2 min read

CBSE 10th Sample Paper Hindi A Set 11 With Solutions Check out and download the CBSE 10th Sample Paper Hindi A Set 11 With Solutions. By - Tushar Read More >
Board

22nd January, 2025 , 2 min read

CBSE 10th Sample Paper Hindi A Set 10 With Solutions Check out and download the CBSE 10th Sample Paper Hindi A Set 10 With Solutions. By - Tushar Read More >
Board

22nd January, 2025 , 2 min read

CBSE 10th Sample Paper Hindi A Set 8 With Solutions Check out and download the CBSE 10th Sample Paper Hindi A Set 8 With Solutions. By - Tushar Read More >
Board

20th January, 2025 , 2 min read

CBSE Class 10 Science Important Topics 2025: Check CBSE 10 Science Important Chapters Here Find out and download CBSE 10th Board Science important topics and questions. Check out all the crucial CBSE class 10 Science chapters and their weightage here. By - Tushar Read More >
Board

23rd December, 2024 , 6 min read

English Important Questions Class 10: Chapter Wise Most Repeated Question 2024-25 Aspirants preparing for CBSE English Exam 2025 may go through and download the Important Questions for Class 10 English available here. By - Tushar Read More >
Board

16th December, 2024 , 3 min read

CBSE Class 10 Maths Sample Paper 2025 Free PDF Download CBSE has released the CBSE 10th Maths Sample Paper 2024-25. Students must practice it to score highly in the CBSE 10th Mathematics Board Exam 2025. By - Akansha Read More >
Board

16th December, 2024 , 3 min read

CBSE Class 10 Science Sample Papers 2024-25 Free PDF Download Here! The CBSE has released sample papers for 10th Board Exam candidates. Students who will appear for the board exams in 2025 can use these sample papers to enhance their exam preparation. By - Akansha Read More >
More Articles

Related News

Board

30th April, 2025 , 2 min read

CBSE 10th result 2025 link to be activated soon, Steps to download and Live Updates CBSE 10th result 2025 will soon be activated and available on the official website. Students on this page can check the live updates for the result, and also check how and where to download the class 10 cbse result. By - Ridhima Jindal Read More >
Board

28th April, 2025 , 1 min read

CBSE Class 10th Result OUT @cbse.nic.in Soon. Steps to download and link here The CBSE class 10th results are expected to be out on 2nd May 2025. While there can be a change in dates, there is no official notice. Read the news to download your CBSE result. By - Ridhima Jindal Read More >
Board

26th April, 2025 , 2 min read

UP Board Class 10 Success Story: Nandram Writes Exam with Lips, Defeats All Odds Despite his disability, Nandram wrote an inspirational chapter about perseverance and self-belief. By - Prateek Tomar Read More >
Board

14th April, 2025 , 2 min read

CBSE 10th Result 2025: Didn't Do Well in Exams? Here's What to Do Next Worried about your CBSE 10th results in 2025? If your exams didn’t go well, here are some practical steps and options to help you move forward. By - Akansha Read More >
Board

06th April, 2025 , 2 min read

CBSE Class 10 Result 2025 Expected Soon: Steps to Check and Download The Central Board of Secondary Education (CBSE) is expected to release the Class 10 results for 2025 in mid-May. Students can check their results online using their roll number, school number, date of birth, and admit card ID. By - Nawal Read More >
Board

01st April, 2025 , 1 min read

CBSE Board Class 10 Results 2025 Date: Class 10th exams over; when CBSE will declare Class 10 Results 2025; Check previous year trend; Details below CBSE Board Class 10 Results 2025 Date: Class 10th exams over; when CBSE will declare Class 10 Results 2025; Check previous year trend; Details below By - Prateek Tomar Read More >
Board

18th March, 2025 , 2 min read

CBSE Class 10 Result 2025 Likely to be Released on this Date, Check Details The CBSE Class 10 result 2025 is tentative to be released by 20th May 2025. Students can access the result by visiting the board's official websites (cbse.gov.in or results.cbse.nic.in). Read this news to know more details. By - Akansha Read More >
Board

18th March, 2025 , 2 min read

CBSE Board Exam 2025 Class 10: IT, AI, Computer Applications, paper ends; answer key, analysis and latest updates; Check below The CBSE Class 10 computer applications (CS), information and technology (IT), and artificial intelligence (AI) was conducted at 1:30pm today. In a single shift, the CBSE conducted the Class 10 CS, AI, and IT 2025 exams between 10:30 AM and 1:30 PM. By - Prateek Tomar Read More >
Board

10th March, 2025 , 1 min read

CBSE Class 10 Maths Board Exam 2025: Paper Analysis, Answer Key PDF Soon The CBSE Class 10 Maths Board Exam 2025 started at 10:30 am on 10th March 2025 for both Basic and Standard Mathematics. According to the exam timings the paper was conducted for 3 hours and ended at 1:30pm. Know more details here. By - Akansha Read More >
Board

26th February, 2025 , 2 min read

CBSE 10th Social Science Board Exam 2025: Teachers and Students Opinion The CBSE Class 10 Social Science Board Exam 2025 has concluded on 25th February 2025. To know what students and teachers had to say about the paper scroll through this article. By - Akansha Read More >
Board

16th February, 2025 , 3 min read

CBSE Board Exam 2025: Class 10 English Question Paper Analysis The CBSE Class 10 English Board Exam 2025 was conducted on 15th February 2025. Students can get the analysis of CBSE 10th English Question Paper Here! By - Akansha Read More >
Board

02nd August, 2024 , 2 min read

CBSE Compartment Result 2024 LIVE Updates: Check CBSE Class 10, 12 Supplementary Results CBSE compartment result 2024 for class 10 and class 12 students will be announced online. The supplementary results are expected in the first week of August 2024. By - Ranjan Read More >
More News